
सोचने में वक्त नहीं लगता,
करने में वक्त लगता है ।
मरने में वक्त नहीं लगता,
जीने में वक्त लगता है ।
जिंदगी पल भर की है,
तेरा मेरा भरोसा क्या ?
वक्त कभी ठहरता नहीं,
दो पल में जिले जरा ।
किसी के वास्ते यहां,
वक्त कहा रुकता है ।
मरने में वक्त नहीं लगता,
जीने में वक्त लगता है ।
सास आती है, सास जाती है,
जिंदगी है दो सासो का फासला ।
कल हम होंगे या ना होंगे ,
फिर भी चलता रहेगा ये सिलसिला ।
ज़िन्दगी की दौड़ में,
वक्त ना कभी थकता है,
मरने में वक्त नहीं लगता,
जीने में वक्त लगता है । …..NK
Nice
LikeLiked by 1 person
Great, keep it up❤
LikeLiked by 1 person