चांद बाहो में है..

चांद बाहो में है, आसमां जल रहा है,
आज यहां सब कुछ बदल रहा है ।

मेरी निगाहें आसमान में भटकी हुई,
दिल मेरा यहां सीने में मचल रहा है ।

तु है बाहों में या है चांद कोई ,
मुझे कुछ भी नहीं पता चल रहा है ।

सितारों से चुराई है मैंने रोशनी ,
मेरा यार कितना उज़ल रहा है ।..NK

Leave a comment